
पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
थाना राठ पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री व 05 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 04 अदद छोटी बड़ी लोहा नाल व 02 अदद लोहे की नाल बनाने वाली स्टेयरिंग राड एंव अन्य शस्त्र बनाने के उपकरण सहित अभियुक्तगण 1. नफीस पुत्र छिद्दू 2. सलामत पुत्र बसीर को स्यावरी रोड खाली पडी काशीराम कालोनी बहद ग्राम स्यावरी थाना राठ जनपद हमीरपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/24 धारा 5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. नफीस पुत्र छिद्दू निवासी मुगलपुरा कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 32 वर्ष
2. सलामत पुत्र बसीर निवासी कोट बाजार कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 24 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
*अभि0 नफीस पुत्र छिद्दू*
1. मु0अ0सं0 52/20 धारा 147, 149, 323, 452, 504, 506 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
2. मु0अ0सं0 357/21 धारा 323, 504, 506 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
3. मु0अ0सं0 478/19 धारा 143/188 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
4. मु0अ0सं0 487/14 धारा 147, 427, 452, 504, 506 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
5. मु0अ0सं0 488/14 धारा 323, 392, 427, 504 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
6. मु0अ0सं0 524/20 धारा 13 सार्वजनिक जुँआ अधि0 व 188, 269, 270 भादसं थाना राठ जनपद हमीरपुर
7. मु0अ0सं0 1201/14 धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम थाना राठ जनपद हमीरपुर
*बरामदगी*
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 05 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण 01 अदद लकड़ी काटने वाली आरी, 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद ड्रिल मशीन, 01 अदद धौकनी पंखा, 01 अदद लोहा काटने वाली आरी मय ब्लेड के, 01 अदद निहाई लोहे की, 02 अदद रेती लोहे की, 01 अदद छोटी रेती, 04 अदद छोटी बड़ी नाल लोहा व 02 अदद लोहे की नाल बनाने वाली स्टेयरिंग राड लम्बाई करीब पौने दो फुट तथा पास में पड़ी एक सफेद बोरी में 09 अदद आरी ब्लेड, 01 पैकेट स्क्रू, 08 अदद स्प्रिंग का बरामद होना ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 उमेश कुमार सिंह
2. उ0नि0 झुल्लर पाल
3. आ0 विजय प्रताप
4. आ0 डेगराज सिंह
5. आ0 अनुज कुमार