
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.05.2024 को थाना अहिरौलीबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त 1.अरबाज अली पुत्र शाकिर अली साकिन रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 178/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
अरबाज अली पुत्र शाकिर अली साकिन रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाले टीम-*
1-थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
2-हे0कां0 रमेश चौधरी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
3-हे0कां0 अखिलेश यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
4-कां0 अनिल यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.05.2024 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/2024 धारा 363,366 भादवि से संबंधित अपहृता/पीड़िता का बरामदगी करते हुए संबंधित वांछित फरहान उर्फ मजहर पुत्र छेदी उर्फ बहारन निवासी परसौनी खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 154/2024 धारा 363,366 भादवि0 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
फरहान उर्फ मजहर पुत्र छेदी उर्फ बहारन निवासी परसौनी खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 राहुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी समऊर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0प्रशि0 महेश मिश्रा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
4.म0कां0 नीरज खरवार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी आदि के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.05.2024 को थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त 01. मनकेश्वर नाथ गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता सा0 न0प0 मथौली थाना कप्तनानगंज जनपद कुशीगनर को सम्बन्धित मु0अ0स0 227/2024 धारा 354/323/504/506/427 भादवि भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 227/2024 धारा 354/323/504/506/427 भादवि भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मनकेश्वर नाथ गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता सा0 न0प0 मथौली थाना कप्तनानगंज जनपद कुशीगनर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।
2-व0उ0नि0 सूर्यभान यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।
3-उ0नि0 विक्रम अजीत राय चौकी इन्चार्ज मथौली बाजार थाना कप्तानगंज कुशीनगर ।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 20 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 00 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-37, व्यक्ति-151
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(03)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-23)