कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमीरगंज चांदमारी में विगत रात्रि कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक युवक से गाली गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में एक के बाद एक घटित हो रहे अपराध अपराधियों के बढ़ते हौसले को बयां करते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाना अंतर्गत हमीरगंज चांदमारी मोहल्ला निवासी दीपक सिंह गोंड के घर पर गत 26 मार्च की रात 10:30 बजे चुंगा कोल, पंकज कोल, करण चौधरी आदि उर्फ आदित्य केवट अचानक आ धमके और गाली गलौज एवं जातिगत रूप से अपमानित करते हुए चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,458, 324, 323, 326, 506, 34 ताहि सहित एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।