
*◼️लहार एस.डी.एम.विजय यादव का प्रशासनिक अमले के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर का ओक्षक निरीक्षण*
*◼️लोकसभा चुनाव प्रबन्धन हेतु लहार एस.डी.एम ने प्रशासनिक कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही*
▪️लहार–
मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के अंतरराज्यीय सीमा (बॉर्डर) का लहार अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री विजय सिंह यादव ने लहार तहसीलदार डॉ.उदय जाटव एवं मिहोना तहसीलदार श्री महेश कुमार के साथ देर रात्रि निरीक्षण किया ।आगामी लोकसभा निर्वाचन में स्थानीय प्रशासन मुस्तेद होकर जुटा हुआ है।लहार एसडीएम यथास्थित का जायजा लेने सबसे पहिले सुंदरपुरा नाके पर पहुंचे जहां पंचायत कर्मी पी.सी.ओ तो उपस्थित मिले परंतु पुलिसकर्मी मनोज कुमार मौके पर अनुपस्थित मिले जिस पर लहार तहसीलदार श्री उदय जाटव ने यह जानकारी तत्काल थाना प्रभारी लहार को दी तदुपरांत 5 मिनट बाद एस.डी.एम महोदय पुलिसकर्मी नाके पर पहुचे जिस पर श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यरत कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से अपने कार्यो में निरीक्षण में तो अनुपस्थित मिले तत्काल प्रभाव से निलंबन या अन्य सख्त कार्रवाई की जावेगी एसडीएम महोदय के निरीक्षण के दौरान अपना आगे पर लाइट पानी सहित कुर्सियों की अव्यवस्था के संदर्भ में तत्काल जनपद सीईओ श्री आरिफ खान को 24 घंटे के भीतर उक्त व्यवस्थाओं सुचारू रूप से किर्यान्वित करने का निर्देशित जारी किया एवं पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए बैरियर लगाने के निर्देश दिए जिस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कल कल अलसुबह से समस्त नाकों पर उक्त बैरियर व्यवस्था सुनिश्चित की जाने ने की बात कही। तदुपरांत एसडीएम में मिहोना में स्थित अंतरराज्यीय नाके अंतियनपुरा पहुंचे जहां पुलिस बल मौजूद मिला थाना प्रभारी श्री विजय केन एवं तहसीलदार भी एसडीएम महोदय के निरीक्षण के समय मौके उपस्थित थे निरीक्षण पर एसडीएम ने कहा कि हमें पूरी मुस्तादी से कार्य करके लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराना है कोई भी अवांछित सामग्री यथा पैसा, शराब,हथियार सहित कोई भी असामाजिक गतिविधि हमारी नजरों से बचकर नहीं जाना चाहिए यहां पर भी पर्याप्त लाइट एवं पानी की व्यवस्था का अभाव पर जनपद सीईओ रोन को निर्देशित करते हुए 24 घंटे के अंदर बेहतर व चाक चौबंद व्यवस्थाओं को कराए जाने का निर्देश दिया साथ ही कहा की सभी कर्मचारी ड्यूटी आदेशों का पालन करें लोकसभा चुनाब लोकतंत्र का एक उत्सव है जिसमे हम सब कार्यरत लोगो को शत प्रतिशत अपना पूर्ण योगदान देना है चुनाव सहित किसी भी शासकीय मंशानुरूप कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को हिदायत देते हुए कहा सभी कर्मचारी इसमे लापरवाही न बरतें अगर कोई भी कर्तब्यहीनता करेगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी सम्बंधित को बख्शा नहीं जाएगा।