
- हरियालो राजस्थान, हरियाली पत्रिका पौधारोपण जागरुकता अभियान का आयोजन।
पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी,पेड़-पौधों के बिना बारिश और जीवन संभव नहीं है। पी मुथू कुमार.
रोहट : जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन के हरियालो राजस्थान हरियाली पत्रिका जागरुकता अभियान के तहत हाईवे की दोनो साइड मे सघन पौधारोपण किया जा रहा है प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार ने बताया कि पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है जब तक वो एक वृक्ष का रूप ना ले इनकी देखभाल करें। कम से कम एक पौधा हर शख्स को लगाना चाहिए। पृथ्वी पर अधिक पेड़ पौधे होंगे तो हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने कहा कि हर वृक्ष हमें प्राणवायु एवं जीवनदान देता है।वृक्षारोपण करने वाले से बड़ा दानी कोई और हो नहीं सकता।इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि पेड़ लगाने वाला व्यक्ति स्वयं तीर्थ स्वरूप बन जाता है।वृक्षारोपण ‘सेवा’ का सर्वोपरि माध्यम है। हरियाली और पेड़-पौधों के बिना बारिश और जीवन संभव नहीं है। हरियाली से ही भूमि सुंदर नजर आती है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर टोल कर्मचारी किशन, गोपाल, खुशाल अरोरा, मनीष, भरत राव सहित काफी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
दिनांक/01/07/2024 रिपोर्टर शंकर लालफुलवारिया