
सेवानिवृत्त हनुमानराम मेहला की प्रकृति संरक्षण की पहल 18 वर्ष भारतीय सेना और 23 वर्ष पुलिस सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त पर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेते हुए मेहला
क्षेत्र के भोजासर निवासी हनुमानराम मेहला जो कल भगत की कोठी थाना से सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने पहले 18 वर्ष भारतीय सेना और 23 वर्षों तक राजस्थान पुलिस में सेवा दी आज उनके निवास स्थान पर सेवानिवृत्ति समारोह रखा गया जिसमें उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी तय करने और प्रकृति संरक्षण की सोच विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि धरती की हरियाली कायम रखने से ही हमारा तापमान संतुलित होगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि वे ठीक से फल फूल सकें
लहु एक जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक सागर मेहला ने आमजन से की पहल
लहू एक जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक सागर मेहला ने आने वाले बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बात कही
इस सेवानिवृत्त कार्य क्रम में इनकी मोजुदगी में लिया संकल्प
और इस दौरान सरपंच पूनमचंद , जोधाराम वकील, दिनेश डारा नगरासर RES, यातायात सलाहकार श्रीराममेहला ,युवा नेता राजेश सारण, मेमराज जाणी, देवाराम अ. , सुखराम, शिवकरण, रामकुमार नगरासर, जगमाल मेहला ,अशोक धतरवाल ,सोहनलाल कालीराणा व अनेकों ग्रामीण मौजूद रहें
क्षेत्र के भोजासर निवासी हनुमानराम मेहला जो कल भगत की कोठी थाना से सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने पहले 18 वर्ष भारतीय सेना और 23 वर्षों तक राजस्थान पुलिस में सेवा दी आज उनके निवास स्थान पर सेवानिवृत्ति समारोह रखा गया जिसमें उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी तय करने और प्रकृति संरक्षण की सोच विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि धरती की हरियाली कायम रखने से ही हमारा तापमान संतुलित होगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि वे ठीक से फल फूल सकें। लहू एक जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक सागर मेहला ने आने वाले बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बात कही और इस दौरान सरपंच पूनमचंद , जोधाराम वकील, दिनेश डारा नगरासर RES, यातायात सलाहकार श्रीराममेहला ,युवा नेता राजेश सारण, मेमराज जाणी, देवाराम अ. , सुखराम, शिवकरण, रामकुमार नगरासर, जगमाल मेहला ,अशोक धतरवाल ,सोहनलाल कालीराणा व अनेकों ग्रामीण मौजूद रहें|
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी सम्पर्क करें न्यूज़ हेतु। 9024706599 वाट्सएप 9928880824