
महाराष्ट्र : छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद) वालाज स्थित बजाज गेट के सामने एसटी बस और कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।माना जा रहा है कि हादसा सुबह 5 बजे के बीच हुआ है. यह बस पुणे से छत्रपति संभाजी नगर होते हुए भुसावल जा रही थी.इस बस में लगभग 20 यात्री सवार थे, 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हैं। आपातकालीन 108 एम्बुलेंस। वहीं पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस कंटेनर से हादसा हुआ, वह कंटेनर और चालक वहां से फरार हो गए।