
सीमेंट कारोबारी सन्दीप हत्याकांड में अब 21 को होगी सुनवाई
एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या मामले में शनिवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी । अदालत ने अब 21 जून की तिथि नियत की है । 27 दिसंबर 2021 की रात को गांधी आई अस्पताल के सामने कार सवार बदमाशों संदीप गुप्ता की गोलियों से
भूनकर हत्या कर दी थी । मुख्यारोपित अंकुश अग्रवाल ने शूटरों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी । इसमें शूटर प्रवीन बाजौता , जितेंद्र उर्फ कंज समेत 13 लोगों के नाम सामने आए । प्रकरण एडीजे तृतीय की अदालत में चल रहा है । इसमें बचाव पक्ष की ओर से बहस होनी है । गिर्राज किशोर सिंघल ने बताया कि मुकदमे को स्थानांतरित करने के लिए जिला जज की अदालत में अर्जी डाली गई थी , जिस पर सुनवाई के लिए 20 जून की तिथि नियत है । इसके चलते प्रकरण में सुनवाई नहीं हो सकी । अब 21 जून को सुनवाई होगी ।