
समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही से खफा वकीलों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
समाधान दिवस में डीएम व एसपी को ज्ञापन सौपते लालगंज के अधिवक्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही से खफा वकीलों ने शनिवार को डीएम तथा एसपी को मांग पत्र सौंपा। लालगंज में समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल के पहुंचने की सूचना तहसील में वकीलो को हुई। जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस समाप्त होने के बाद डीएम तथा एसपी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि बार बार शिकायत करने के बावजूद परिसर में नियमित साफ सफाई के प्रबन्ध न के बराबर है। वही परिसर में शौचालयों के चोक होने को लेकर भी वकीलों ने एसडीएम की अनसुनी पर नाराजगी जतायी। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम व एसपी को बताया कि प्रशासन की अनदेखी से अधिवक्ताओं का भी लगातार उत्पीड़न जारी है। वही अधिवक्ताओं ने एसडीएम प्रवीण द्विवेदी की कार्यशैली को भी नागवार बताया। डीएम संजीव रंजन ने तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन से जुडे बिंदुओं का समुचित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर पूर्व महामंत्री संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, संतोष सिंह, घनश्याम मिश्र, विपिन शुक्ल, टीपी यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।