
शान्तिपूर्ण मतदान के लिए प्रमोद व मोना ने जताया आभार
लालगंज में शान्तिपूर्ण मतदान के लिए लोगों का आभार जताते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज-प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में जिले समेत रामपुर खास में शान्तिपूर्ण मतदान के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जनता का आभार जताया है। शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने चुनाव में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व लगन को लेकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में लोगों ने शान्तिपूर्ण मतदान में अपनी भागीदारी से लोकतंत्र की गरिमा को मजबूती प्रदान की है। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयर पर्सन अनीता द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, अनिल महेश, विकास मिश्र, दिनेश सिंह, दारा सिंह, आशीष कौशल, पन्ने लाल पाल, शेरू खां आदि रहे।