
नेठराना में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्ष मित्र टीम के अध्यक्ष सीताराम घोडेला की अध्यक्षता में पूरी टीम ने वुजुर्ग जयसिंह मेघवाल,हरदत सहारण, इंद्राज मीणा के हाथों से एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात की गई।सुरेश कुमार दहिया ( उप प्रधानाचार्य ) ने वृक्ष मित्र टीम को एक ट्री गार्ड भेंट किया ।
वृक्ष मित्र टीम ने एकजुटता के साथ पृथ्वी पर नष्ट हो रही वन संपदा और वन्य जीवों को बचाने के साथ -2 पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया ।आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में आगामी मानसून के समय पौधे लगाने के लिए जगह चिन्हित की गई व गड्डे खुदवाए गए ।
इस अवसर पर समाजसेवी घडसीराम जांगिड़ , राजेंद्र कुमार दहिया ,दीपचंद गोदारा ( व्याख्याता) , सुरेश कुमार दहिया ( उप प्रधानाचार्य) , प्रभात डूडी ( सहायक प्रशा. अ.),प्रमोद करीर ( शा. शि.) , सुरेश सहारण ( अध्यापक) , हेतराम दहिया ( व्याख्याता),कमल कुमार कसवां( रीटा. फ़ौजी),सुरेन्द्र सहारण(पोस्टमैन),रघु सेवदा,रोहतास,जे पी कस्वा,गोविंद राम गोदारा , नवीन स्वामी ,सुरेंद्र सोढ़ और आदरणीय बड़े बुजुर्गों की टीम उपस्थित रही । पूरी टीम का सहयोग सहरानीय रहा।