
*आगरा अपडेट*
*वाहन चोरी व अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने थाने में कबाड़ियों को दिलवाई शपथ*———-वाहन चोरी व अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए आगरा पुलिस ने कबाड़ का काम करने वाले लोगों के साथ वार्ता की। पुलिस ने इन सभी लोगों को चोरी के वाहन न खरीदने व काटने की शपथ दिलवाई। चोरी के वाहन लाने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा। पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ के निर्देश पर आगरा कमिश्नरेट के विभिन्न थानों के अंतर्गत कबाड़ का काम करने वाले लोगों को बुलाया गया। इनको हिदायत दी गई कि वो चोरी के वाहन न खरीदेंगे, न ही बेचेंगे और उनका कटान भी नहीं करेंगे। इसके अलावा लूट व अन्य अपराध में शामिल सामान व अवैध वस्तुओं की खरीद फरोख्त नहीं करेंगे।
अगर कोई व्यक्ति उनको चोरी व अपराध में शामिल सामान को बेचने व कटाने के लिए संपर्क करेगा तो पुलिस को इसकी सूचना देंगे। कबाड़ का काम करने वाले लोगों को ईमानदारी व वैद्य तरीके से काम करने के लिए जागरूक भी किया गया। सबका सत्यापन कर उनको शपथ भी दिलवाई गई। सभी को चेतावनी दी गई कि अगर कोई अनैतिक काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।