
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.06.2024 को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सतर्कता एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, गया, एस.डी.एम गया, पुलिस उपाधीक्षक(विधि-व्यवस्था), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी तथा सामुदायिक नेताओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व्यक्तियों के विरुद्ध भेदभाव, हिंसा और अत्याचार को रोकना, कार्यान्वयन तंत्र को मजबूत करने और पीड़ितों के लिए प्रभावी राहत एवं त्वरित सहायता पहुंचाना है। गया पुलिस एससी/एसटी समुदायों के लिए एक समावेशी और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज