

नीमच। दिनांक 4 जून को लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस के दिन पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था निम्नलिखित रहेगी। जो सुबह 5 बजे से लागू होगी। नीमच पुलिस अधीक्षक एवं यात्रा विभाग ने आप जनता से अपील की है कि कृपया रूप चार्ट के हिसाब से चुनावी परिणाम के दिन सहयोग करें एवं अनावश्यक परेशानियों से बचे।
पार्किंग व्यवस्था :-
समस्त अभ्यर्थी तथा उनके मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मतगणना दल, मीडियाकर्मी, समस्त शासकीय अधिकारी/ कर्मचारीगण निर्धारित परिचय पत्र के साथ मनासा नाका से सिंगोली रोड पी.जी. कॉलेज गेट से कॉलेज के अंदर प्रवेश करेंगे !
इसी प्रकार नीमच सिटी थाना डाइट स्कूल की ओर से आने वाले वाहन धाकड़ छात्रावास के पास से कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करेंगे, पीजी कॉलेज ग्राउंड पार्किंग स्थल में फ्लेक्स के माध्यम से पार्किंग निर्धारित की गई है जहां सभी वाहन चालक निर्धारित स्थान पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे !
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन :-
शहर के अंदर आने वाले भारी वाहनों जैसे ट्रक, डंपर, ट्राला, इत्यादि को निम्नलिखित स्थानों से डायवर्ट किया जावेगा १.जेतपुरा फंटा २.मालखेड़ा फंटा ३.डाक बंगला उपरोक्त तीनों डायवर्जन प्वाइंटों से कोई भी भारी वाहन पीजी कॉलेज की ओर नहीं जाने दिया जावेगा।
नो व्हीकल जोन :-
धाकड़ छात्रावास गेट (शौचालय के पास मेन रोड़) से मनासा नाका तक (नीमच मनासा रोड) वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे !
कृपया व्यवस्था में सहयोग करें थाना यातायात, नीमच।