
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
कटनी जिले के रीठी रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां प्लेटफार्म तो बने हैं लेकिन सुविधाओं के दीदार नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्रवासी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। बताया गया कि रीठी मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुहांस में देश ही नहीं विदेशों में प्रसिद्ध टूटी हड्डी जोड़ने वाले संकट मोचन हनुमान का मंदिर है, जहां टूटी हुई हड्डी जुड़वाने व दर्शन लाभ लेने दूर दराज क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आते हैं और हर रोज टिकट लेकर रीठी रेलवे स्टेशन से ही रवाना होते हैं। लेकिन रीठी के रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वे अपने आप को ठगा महसूस करते हैं और असुविधाओं का दंश झेलने के बाद गंतव्य को रवाना हो जाते हैं।
असमाजिक तत्वों का परिसर में बना रहता है डेरा
जहां एक ओर स्टेशन पर यात्रियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां दोनों विभागों का कोई भी पुलिस कर्मी स्टेशन परिसर में यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए तैनात नहीं रहता। वहीं रीठी का पुलिस थाना भी लगभग एक से दो किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण असमाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है और यात्रियों के साथ अनहोनी घटनाएं घटित होती रहती है। इतना ही परिसर में बैठकर सुराप्रेमियों द्वारा बैठकर जाम भी छलकाए जाते हैं।
लगे हैं गंदगी के ढेर, नहीं होती सफाई
रीठी के रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी को देखकर भर्रेशाही का प्रमाण मिल ही जाता है। देखा गया कि प्लेटफार्म सहित प्रसाधनों की साफ-सफाई की ओर रेल विभाग द्वारा ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। रीठी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो सहित पूरे परिसर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। जो कटनी-बीना रेल खंड के प्रमुख स्टेशनों में शामिल रीठी रेलवे स्टेशन की फिजा बिगाड़ने का काम कर रहा है।
पेयजल के लिए यात्रियों की हो रही फजीहत
रीठी रेलवे स्टेशन परिसर में मुसाफिरों को गला तर करने के लिए जगह-जगह नल तो लगे हैं, लेकिन रेलवे के द्वारा लगाए गए नल यात्रियों के कंठ की प्यास बुझाने की बजाय सिर्फ मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते इस भीषण चिलचिलाती गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। मजबूरन यात्रियों को पाउच या मिनरल वाटर का सहारा लेना पड़ रहा जो उन्हें बीमार भी कर सकता है। देखा गया कि स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के बाहर रस्म अदायगी करने के लिए एक पानी की टंकी रखी गई, जो हमेशा खाली रहती है।
रीठी के रेलवे स्टेशन में काफी समय से मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां इस भीषण गर्मी यात्रियों के लिए पर्याप्त पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इस ओर न तो रेल प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि।
बिंजन श्रीवास, स्थानीय निवासी।
कटनी-बीना रेल खंड का रीठी रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन है। लेकिन यहां पर यहां पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। यहां बने प्रशासनों से लेकर पूरे परिसर में जगह-जगह गंदगी ढेर लगा रहता है।
मुकेश कंदेले स्थानीय व्यवसायी।
रीठी रेलवे स्टेशन में जो सुविधाएं होनी चाहिए थी वो आज तक देखने को नहीं मिली है। रेलवे ने यहां पेयजल तक की व्यवस्था नहीं कराई है। यहां के प्लेटफार्मों पर लगे नल नमूना साबित हो रहे हैं।
नर्मदा सोनी, समाजसेवी।