
(पटियाला )29 मई (संजय शर्मा) संसदीय सीट पटियाला मे कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला जोरो पर है । कांग्रेस ने पूर्व आप सांसद डा.धमबीर गांधी को पटियाला सीट से उतारा है वहीं भाजपा उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस सांसद परनीत कौर है। आप के लिए भगवंत मान सरकार मे सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह है। जबकि अकाली दल के एनके शर्मा है। डा.धमंवीर गांधी को राहुल गांधी का करीब माना जाता है। इसी के चलते डॉ.गाधी के पक्ष में प्रियंका गांधी पिछले दिनों रैली कर चुकी हैं। वहीं आज राहुल गांधी आज पोलो गंऊड पटियाला मे जनसभा करेंगे। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर है। हालांकि पटियाला सीट पर एक लोकप्रिय राजनेता के रूप में पहचान रखती है। इसी लिए प्रधान मंत्री मोदी पटियाला में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में जनसभा कर चुके हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला इतना करीब है कि दोनों के हाईकमान की तरफ से जीत के लिए ताकत झोंकी जा रही है।