
रामपुरखास में गठबंधन की शानदार बढ़त अमन व विकास का पैगाम-मोना
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोकसभा चुनाव में रामपुर खास के द्वारा इण्डिया गठबंधन की जीत में निभायी गयी बढ़त की शानदार भूमिका को अमन व विकास की मजबूती का पैगाम कहा है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने जिले के नवनिर्वाचित इण्डिया गठबंधन के सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल को क्षेत्रीय जनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि नए सांसद की रचनात्मक भूमिका से जिले एवं क्षेत्र के विकास में अब योजनाबद्ध मजबूती दिखेगी।