
जबलपुर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ @ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चीटिंग सर्टिफिकेट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है! फर्जी तरीके से एक बड़े बाबू ने नर्सिंग ऑफिसर को सर्टिफिकेट तो दिलवा दिया परंतु जब मामला उजागर हुआ तो कई साल पुराने प्रकरण भी उभरकर सामने आ गए! मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक बार फिर बड़े बाबू और नर्स के किस्सों के चटकारे लिए जा रहे हैं। यह वही जोड़ी है जिसकी वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की बेदाग छवि पर अश्लीलता का काला दाग लगा था। काफी दिनों तक बड़े बाबू और नर्स की जोड़ी ने सुर्खियां बटोरी थी।
मेडिकल कॉलेज में बाबू नर्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, स्टाफ के कर्मचारियों ने पेपरों की पुरानी कटिंग, व्हाट्सएप मैसेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। चर्चा हो रही है कि मेडिकल कॉलेज की साफ सुथरी छवि पर दाग लगने वाली जोड़ी को बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया गया अगर दोनों का तबादला किसी दूसरे जिले में करवा दिया जाता तो दोबारा से कांड नहीं होता। बहरहाल जो भी हो परंतु फर्जी चीटिंग प्रमाण सर्टिफिकेट को लेकर अधिकारी सख्त हो गए हैं उन्होंने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते संबंधितों से पूछताछ शुरू कर दी है।