
- रिपोर्टर:आरिफ खान नियाज़ी
आगर मालवा= मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगर-मालवा जिले में संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान एवं पुलिस परेड ग्राउंड का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी के संभावित भ्रमण को लेकर कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हैलीपेड निर्माण, बैरिकेडिंग आदि तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, पीडब्ल्यूडी के जीपी उस्पारिया, नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार फुल फकीर, अधीक्षण यंत्री, विद्युत वितरण कम्पनी राजेश हरोडे, प्रभारी उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग विजय चौरसिया, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, तहसीलदार अलोक वर्मा, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव उपस्थित रहे।