
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने किया जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा और बढ़ाया बीएसएफ जवानो का मनोबल
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के क्रम में दिनांक 13 जून 2024 को देश-विदेश में ख्याति प्राप्त व भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक स्थित तथा 166 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर में तनोट माता के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री नितिन अग्रवाल, महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में पहुँचने पर माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ महोदय का स्वागत श्री योगेश बहादुर खुरानियॉं, विशेष महानिदेशक ,पश्चिमी कमांड सीमा सुरक्षा बल चण्डीगढ़ , श्री मकरंद देउस्कर, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान व श्री योगेन्द्र सिंह राठौड़ उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर (उत्तर) द्वारा किया गया। माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा उपराष्ट्रपति महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
इसके पश्चात माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने बीएसएफ के महानिदेशक तथा अन्य अधिकारियों के साथ भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकी बबलियान वाला का भ्रमण किया तथा वहाँ कड़ी धूप में व विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बातचीत की व उनकी हौसला आफजाई की। सीमा चौकी पर तैनात अधिकारियों व जवानों को सम्बोधित करते हुये माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने बताया कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रुप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर आज वे गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके पश्चात माननीय उपराष्ट्रपति महोदय, महानिदेशक महोदय सीमा सुरक्षा बल व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ 154 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गये जहाँ पर महोदय रात्रि विश्राम करेंगे।
धन्यवाद