Uncategorized

मां-बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

तलाक के बाद महिला बेटी के साथ मायके में रह रहीं थीं

श्रवण साहू,धमतरी। धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक घर में मां-बेटी की फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग स्तब्ध है। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मिलीं जानकारी के मुताबिक शहर के शिव चौक स्थित एक मकान में मां और बेटी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। दरअसल शिव चौक निवासी खुशबू शर्मा 38 साल और 13 साल की बेटी अंतरा शर्मा की लाश एक ही कमरे में फांसी पर लटकते मिली है।सूत्रों के मुताबिक महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपने मायके में रह रही थी।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले सितंबर माह में खुशबू के भाई आकाश मिश्रा ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से पूरा परिवार सदमे में था। आकाश के घर में उसकी मां और तलाकशुदा बहन खुशबू शर्मा और खुशबू की बेटी रहते थे। आकाश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।वहीं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

इस संबंध में कोतवाली थाना एएसआई विवेचक संतोषी नेताम ने बताया कि सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो देखा खुशबू शर्मा अपनी बेटी अंतर शर्मा के साथ फंदे पर लटकी हुई थी। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हुआ है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। चार दिन पहले वह थाना और गई थी हर बार यही कहा जाता था कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट नहीं आई है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!