
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला)अग्रवाल सभा (रजि.), श्रीगंगानगर द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय गोल बाजार स्थित एक होटल में हुई सभा की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। अग्रवाल सभा के महासचिव नरेश बड़ोपलिया ने बताया कि सभाध्यक्ष श्रीकृष्ण लीला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती पर 28 सितम्बर 2024, शनिवार को कवि सम्मेलन करवाया जायेगा।
। कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 3 अक्टूबर 2024, बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल सभा (रजि.), श्रीगंगानगर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।