
महाठग शिवा साहू समेत 8 आरोपी गिरफ्तार एसपी पुष्कर शर्मा नें किया खुलासा
01. थाना सरसींवा के अपराध क्रमांक 131/2024 एवं 208/2024 के आरोपी शिवा साहू सहित 08 आरोपियों को सरसींवा पुलिस नें किया गिरफ्तार
02. क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों से करते थे धोखाधड़ी
03. आरोपियों से अब तक कुल 13,57,61,000/- की सम्पत्ति को किया गया है जप्त
04. दोनों अपराध के अब तक 13 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
- सरसींवा // नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के थाना सरसींवा अंतर्गत ग्राम रायकोना के बहुचरचित, करोड़ो की ठगी करने वाले महाठग शिवा साहू मामले में एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा नें पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि – प्रार्थी सौरभ अग्रवाल के द्वारा दिनांक 09/03/2024 को थाना सरसींवा में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी | इसी प्रकार प्रार्थी गिरवर निराला के द्वारा दिनांक 10/05/2024 को शिवा साहू एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध रकम दोगुना करने का लालच देकर 26 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं है जिस पर थाना सरसींवा के द्वारा अपराध क्रमांक 131/2024 धारा – 420, 409, 406, 34, 120बी, भादवि,6, 10, छ0 ग0 के निपेक्षकों के हितो का संरक्षण अधि0 2005 एवं अपराध क्रमांक 208/2024 धारा- 420, 409, 406, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था | इसी तारतम्य में पूर्व में 05 आरोपियों, वृंदा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू, एवं महेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया था आज दिनांक 19/06/2024 को उक्त दोनों प्रकरणो के 08 आरोपियों 01. शिवा साहू,02. लक्ष्मीनारायण साहू,03 सूर्यकान्त साहू, 04. रमेश साहू,05 दिनेश उर्फ़ दीपक साहू,06 झगेश साहू,07 भागवत साहू,08. कृष्णकुमार निराला को गिरफ्तार किया गया | आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से पैसा लेकर रकम दोगुना करने की लालच दे कर लोगो से मिले पैसे को ही रोटेट कर धोखाधड़ी की जा रहीं थी और लोगों से प्राप्त राशि से स्वयं के लिये सम्पत्ति का अर्जन किया जा रहा था | विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंको के अकाउंट में जमा किये गए कुल राशि 06 करोड़ 40 लाख रूपये को फ्रीज / होल्ड कराया गया है | इसके अतिरिक्त 30 एकड़ जमीन राशि करीबन 02 करोड़ 40 लाख, एक मकान कुल क़ीमत 64 लाख रूपये, वाहन (गाड़ियां ) 25 नग कुल क़ीमत करीबन 04 करोड़ 04 लाख, नगद 01, लाख रूपये, सोने के आभूषण क़ीमत 07 लाख रूपये, मोबाईल 10 नग क़ीमत 02 लाख 61 हजार रूपये इस प्रकार अब तक कुल 13,57,61,000/-(तेरह करोड़ संतावन लाख एकसठ हजार रूपये ) की सम्पत्ती जप्त की गईं है | आरोपियों के विरुद्ध कुल 15000 रूपये इनाम की उद्घोषणा पुलिस के द्वारा की गईं है | उक्त जप्त सम्पत्ती का विधिवत कुर्की हेतु कलेक्टर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया है अब तक 24 आवेदनकर्ताओ द्वारा करीबन 04 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आवेदन दिया गया है |
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर, प्र0 आर0 फागु निराला, सुमत डहरिया, धनेश्वर उरांँव, सायबर प्रभारी विक्कू ठाकुर, रायपुर की एसीसीयू की टीम एवं थाना सरसींवा के सभी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा | आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया |