
सेवानिवृत्त वेतनधारकोको कोषागार कार्यालय की तरफ से भुगतान करते समय लाभ देते समय या वसूली के संबंध मे कभी फोन नही किया जाता। सेवानिवृत्त वेतनधारको को आनलाईन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से से भुगतान करने के लिए नही कहा जाता। कोषागार कार्यालय से केवल पत्राचार के माध्यम से जानकारी या सूचनाए भेजी जाती है। कोषागार कार्यालय को शिकायते मिली थी की वेतनधारको को भ्रमित करने वाले काॅल आते है । अतः सावधान रहे।