A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

भारत विकास परिषद शाखा दौसा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर 1 से 15 मई को

भारत विकास परिषद शाखा दौसा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर 1से 15 मई को

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा।भारत विकास परिषद शाखा दौसा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में मेहंदी, डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट सिलाई,चित्रकला,हारमोनियम ढोलक का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है अभिरुचि शिविर का आयोजन 1 म‌ई 2025 से 15 म‌ई 2025 तक रहेगा ।कार्यक्रम में महिला प्रमुख कविता रेला , शाखा संयोजक महिला सहभागिता जागृति रेला ,पर्व और जयंती प्रमुख अंजू रेला ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रमुख सुनीता जटवाड़ा, कृष्णा खंडेलवाल एवं शाखा के सचिव श्रीमान विनोद जी शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया । कार्यक्रम में वैश्य समाज की संरक्षक श्रीमती सुधा जी बुढवारिया व आदर्श विद्या मंदिर शहर दौसा की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना जी चौकड़ायत कार्यक्रम में उपस्थिति रही । शिविर में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सभी गतिविधियां सिखाई जाएंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!