*भाजपा समर्थकों ने कोतवाली थाने का किया घेराव, पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप, हंगामें के बाद दर्ज हुई एफआईआर*
कानपुर नगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा घाट में शुक्रवार को तीन युवकों की गंगा में डूबने से हुई मौत के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। मृतक के पिता सुमित तिवारी और सैकड़ों की संख्या में बीजेपी समर्थकों ने रविवार देर रात को कोतवाली थाने का घेराव कर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा कर रही भीड़ की कोतवाली थाना प्रभारी से जमकर झड़प हुई। मामले कि जानकारी मिलने पर कानपुर बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के संयोजक विनोद गुप्ता और मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी मौके पर पहुंचे वहाँ मौजूद अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये एफआईआर दर्ज कराई और कहा कि जल्द से जल्द पुलिस मामले का खुलासा करे और दोषियों को सजा दिलाये। नहीं तो मामले को शासन स्तर पर लेके जायेगे और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी। जानकारी पर डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह पहुंचे और परिजनों को शांत किया। रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ।
*क्या था मामला*
शुक्रवार को छावनी बोर्ड की सभासद प्रस्तावना तिवारी और उनके पति भाजपा नेता सुमित तिवारी के बेटे प्रखर तिवारी उर्फ प्रेम, आदर्श सिंह उर्फ रौनक और आयुष्मान दुबे उर्फ कृष्णा की बाबा घाट पर गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने तहरीर देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने खुद मामले की जांच की और बाबा घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किए तो चारों दोस्त घाट पर साथ जाते दिखे, लेकिन हादसे के बाद राजवीर ने किसी को सूचना नहीं दी। पुलिस की दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि चौथे साथी राजवीर सिंह ने किसी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने रविवार सुबह मैस्कर घाट की झाड़ियों से तीनों डूबे युवकों के मोबाइल, जला हुआ बैग और पुलिया के नीचे छिपाए गए सभी सिमकार्ड, स्कूटी बरामद कर ली है। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह यहां कुछ लोग आये थे उन्होंने बैग जलाया है।