उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= *कोंच फ़िल्म फेस्टिवल एवं इप्टा की संयुक्त कार्यशाला में निखरेगी “प्रतिभाएं”*

*पालिकाध्यक्ष ने किया बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला का शुभारम्भ* *कोंच*(जालौन)भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा नगर इकाई एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला का शुभारम्भ एवं इप्टा स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन गाँधी नगर स्थित द्ररिद नारायण आश्रम के सभागार में हुआ।

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=

*कोंच फ़िल्म फेस्टिवल एवं इप्टा की संयुक्त कार्यशाला में निखरेगी “प्रतिभाएं”*

 

*पालिकाध्यक्ष ने किया बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला का शुभारम्भ*

Related Articles

 

*कोंच*(जालौन)भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा नगर इकाई एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला का शुभारम्भ एवं इप्टा स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन गाँधी नगर स्थित द्ररिद नारायण आश्रम के सभागार में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता रहे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी कढोरेलाल यादव बाबूजी ने की।विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला योजना समिति के सदस्य एवं सभासद अनिल वर्मा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत इप्टा गीत बजा नगाड़ा शांति के साथ हुई। भारतीय परम्परा अनुसार मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कार्यशालायें बेहतर मंच होती है। इप्टा और फिल्म फेस्टिवल हर साल आपके लिये ऐसी कार्यशालाओ का आयोजन करती है इसके लिए दोनों संगठनों की पूरी टीम बधाई के पात्र है।

विशिष्ठ अतिथि अनिल वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ हुनर होता है बस आवश्यकता होती है उन्हें पहचाने और निखारने की। आप सब कार्यशाला का भरपूर लाभ लेकर ज्यादा से ज्यादा सीखने का प्रयास करें।

अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी कढोरेलाल यादव बाबूजी ने कहा कि इन युवाओं का उत्साह बता रहा है कि कार्यशाला में प्रतिभागियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। ऐसी कार्यशाला ही व्यक्तित्व निखार के साथ साथ बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है।

कार्यशाला संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यशाला प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगी जिसमें डांस मेहंदी मेकअप नाटक कम्प्यूटर के साथ साथ अन्य विधाओं का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल राहुल कश्यप नरेंद्र जीतू पाटकार इकरा खान राज चौधरी महाराज सिँह ज्योति रायकवार राधिका हर्ष राज राम आयुष रजक प्रमोद संध्या संतोषी अनन्या स्नेहलता अंकिता रौशनी गुड़िया प्राची सोनल आरती सागर अंकुश अभी आरोही खुशी बाबू मोनी राकेश अनुज सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे =8887592943

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!