A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

ब्रांडेड मोबाइल का शौक पूरा करने लूट को दिया अंजाम

  1. ब्रांडेड मोबाइल का शौक पूरा करने लूट को दिया अंजाम
    :⁠’⁠(जुन्नारदेव से सोनू उईके।;⁠) सिहोरा माल में 2 दिन पहले हुई लूट का खुलासा पुलिस ने दिया है। गला व्यापारी से 275000 हजार लूटने वाले युवा छिंदवाड़ा के निवासी बताए गए हैं 18 से 21 साल के युवा एप्पल के मोबाइल चलाने की चाहत में लुटेरे बन गए लुटेरे बन गए थाना चौरई में पीड़ित नीलकंठ पिता देवीलाल साहू उम्र 54 वर्ष निवासी मचा गोरा चौरई ने बताया था की 28 जून को गल्ला मंडी से पैसे लेकर अकेला वापस मनचाकोरा आ रहा था शाम 07:00 बजे ग्राम सिहोरा माल के पास 6 लोगों ने आंख में मिर्ची डालकर 2 लाख 75000 लूट लिए थे।
    घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन और एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन और स्टॉप सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोरी दिलीप द्वारा दो पुलिस टीम गठित कर तकनीकी संबंधों संसाधनों साइबर सेल एवं छिंदवाड़ा शहर से चोरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से से जांच कर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम में अज्ञात आरोपियों की तलाश की कुछ घंटे में ही घटना का मुख्य आरोपी अनस फीता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा मिल गया और पूछताछ में सारी कहानी पुलिस को सुना दी आरोपी अनस ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता हूं आए दिन कुसमेली गल्ला मंडी आना जाना रहता है वहां पर किसान व्यापारी अपना अनाज बेचकर नगदी पैसा लेकर जाते हैं। घटना वाले दिन एक व्यक्ति मंडी से चोरी की तरफ मोटरसाइकिल की डिक्की में पैसों से भरा थैलाल रखकर निकाला था यह बात मैंने अपने दोस्तों को बता दी साकिब ओम यादव अब्दुल हसन मुसलमान अंसारी बाल एबचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा को बताया सभी अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचे और लूट की बरामद को अंजाम देकर मोटरसाइकिल व स्कूटी में बैठकर छिंदवाड़ा की तरफ तेजी से भागे और अनसुद्दीन के घर पहुंचे अनस के घर में थैली रखे पैसे का आपस में बंटवारा कर लिया।
    घटनाक्रम के आरोपी क्रमशः अनस उद्दीन सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष साकिब अहमद पिता जफर अहमद उम्र 21 वर्ष ओम यादव पिता छोटू यादव उम्र 20 वर्ष अबुल हसन पिता अनवर अहमद उमर 18 वर्ष मोहम्मद सलमान अंसारी पिता फारूक अंसारी उम्र 18 वर्ष एक बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा से विवेचना के दौरान बारीकी से पृथक पूछताछ करने पर सभी ने घटना कार्य करना स्वीकार किए हैं और बताएं कि पैसे कमाई का कोई साधन नहीं है सॉन्ग पूरे करना है जिसमें महंगे मोबाइल एप्पल रखने का शौक है इसी कारण घटना को दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिए हैं आरोपीगण से कल नगदी 275000 हजार रुपए वह घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल वह एक स्कूटी को बरामद कर सभी आरोपी गणों को विधि वत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
    इस इस टीम ने दबोचा आरोपियों को
    गिरफ्तार करने में चोरी एसडीओपी सौरभ तिवारी थाना प्रभारी चोरी दिलीप पंचेश्वर सोनी सुशील त्रिपाठी असगर अली सतीश दुबे हीरेशी नागेश्वर प्र, आर आर दिनेश यादव राजू भारती सतीश बघेल कन्हैया सनोदिया योगेश मालवीय प्रकाश साहू अभिषेक साइबर सेल से नितिन आदित्य की सेहरानी भूमिका रही

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!