
बैरक में विशेष निगरानी में सभी आरोपी
अलीगढ़
इस घटना में जेल भेजे गए सभी छह आरोपी जेल में भी कड़ी निगरानी में मुलायजा बैरक में रखे गए हैं । उनकी सुरक्षा को लेकर ‘ विशेष ध्यान रखा जा रहा है । साथ में उनकी मुलाकात पर भी नजर रखी जा रही है । इसके पीछे की वजह यही है कि कहीं सांप्रदायिक विवाद के क्रम में किसी तरह से टकराव के हालात जेल में न बन जाएं । इसी वजह से हर स्तर पर उनकी जेल में निगरानी रखी जा रही है ।