A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

बीडीओ ने प्रखंड मे चल रहे विकास योजना का किया निरीक्षण

अंचलधिकारी संदीप कुमार मधेसिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड मे दिखे.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा  बिशुनपुरा से ..अंचलधिकारी संदीप कुमार मधेसिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड मे दिखे.

इन्होने प्रखंड मे चल रहे बिकाश योजनाओं का औचक निरिक्षण किया. ईस दौरान अबुवा आवास मे अयोग्य लाभुको को लाभ देने को लेकर बिपिओ डिम्पल गुप्ता, पंचायत सचिव जगदीश राम, रोजगार सेवक राजीव कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. निरिक्षण के दौरान संचालित कूपनिर्माण योजना की जांच करते हुवे काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया.

 

वही पंचायत सचिवालय मे रहकर अधूरे अभिलेख को संधारन करते हुए पूर्ण करने तथा साप्ताहिक बैठक कर कार्यवाहि का छायाप्रति प्रखंड कार्यालय मे जमा करने का निर्देश दिया.

वीडियो ने अबुआ आवास के लाभूक गिता कुमारी पति अखोरी मनिलाल को अयोग्य पाए जाने पर संलिप्त कर्मी से जवाब माँगा है.

ईस दौरान वीडियो ने करकचिया विद्यालय का निरिक्षण किया तो विद्यालय के प्रभारी राजमोहन यादव व उनके सहयोगी शिक्षक रामलाल विद्यालय से गायब मिले.

तथा मध्यान भोजन भी बंद था. निरिक्षण के दौरान 2018 -19 का विद्यालय भवन निर्माण का राशि गमन करने का मामला भी सामने आया जिसे लेकर वीडियो ने शिक्षा विभाग को पत्राचार करने की बात कही.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!