
बाराडोली में न्यौता भोज से खिले बच्चों के चेहरे
महासमुन्द – सरायपाली ब्लाक के . प्रा. शा. एवं उच्च. प्रा. शा. बाराडोली में विश्व कराटे संघ के सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता संघ के मुखिया किकक्वांडो मार्शल आर्ट भोजराज साहू एवं टीम कार्यकर्ता संघ के 28 वी वर्षगांठ के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया इस दौरान खीर पुड़ी का वितरण किया गया। कक्षा 1 ली से 8 वीं के विगत परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं अन्य सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगण संघ से देवनारायण बरिहा,जयंती साहू,गणेश तारिया,मुरलीधर,त्रिलोचन पटेल,अनीता बरिहा,खीरबाई राठिया,टीकूबाई राठिया,सीमा सिदार,हिमाद्री साव,लोमश कुमार,यशवंत जाल,दुर्गाशंकर मांझी,बृजलाल साव,तोषाराम चौधरी, गीतेश्वरी, रजनी सिदार, गणेश राठिया, रोहित बरिहा, हुक्मलाल एवं प्रमोद तथा शाला परिवार से जगदीश पटेल, तरुण पटेल, गायत्री यादव, नीता सेठ, शुभम साहू, दीपक बरिहा, खुशबू बेहरा, उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रवेशोत्सवों के अवसर पर संजय डडसेना ने न्योता भोज प्रदान किया।
न्योता भोज हेतु प्रस्तुतकर्ता संघ को नंदाऊ पटेल द्वारा शाला परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया।इस आशय की जानकारी ऋषि साहू प्र.पा. उ.प्रा.शा. बाराडोली ने देते हुए बताया कि इस आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।