
कौशिक नाग-कोलकाता बंगाल में CCTV कैमरे हटाकर EVM बदल रहे थे एडिशनल एसपी, बीजेपी उम्मीदवार ने रंगे हाथों पकड़ा; CM ममता पर आरोप
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिष्णुपुर की घटना के वीडियो पोस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि बिष्णुपुर के एडिशनल एसपी सीसीटीवी कैमरे हटाने और ईवीएम बदलने की कोशिश करते पाए गए, तभी बीजेपी उम्मीदवार सौमित्र खान पहुंचे और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद एक स्ट्रॉन्ग रूम में एडिशनल एसपी सीसीटीवी कैमरे हटाने और ईवीएम बदलने की कोशिश करते पाए गए। तभी बिष्णुपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सौमित्र खान वहां पहुंचे और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। बीजेपी का दावा है कि ममता बनर्जी की हार निश्चित है, इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ”चौंकाने वाली घटना में बिष्णुपुर (37 पीसी) के एडिशनल एसपी (नाम औपचारिक शिकायत में भेजा गया है) आईसी के साथ सीसीटीवी कैमरे हटाने और ईवीएम बदलने की कोशिश करते पाए गए, तभी हमारे उम्मीदवार सौमित्र खान पहुंचे और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और इसलिए अनैतिक तरीकों का सहारा ले रही हैं।” बता दें कि बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है। यहां तलाकशुदा कपल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवार यहां की पेयजल समस्या और खस्ताहाल सड़कों की समस्या दूर करने के वादे कर रहे हैं। बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सौमित्र खान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर और उनकी तलाकशुदा पत्नी सुजाता मोंदाल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं।बिष्णुपुर से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे सौमित्र खान ने 2014 में 45.5 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। इसके मुकाबले पिछले चुनाव में उन्होंने 46.25 प्रतिशत वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 78,000 मतों के अंतर से हराया था। इस बार बिष्णुपुर सीट पर सौमित्र खान का मुकाबला उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मोंदाल से है जो तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उन्हें चुनौती दे रही हैं।