
राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत रोड़ की लंबाई अनुसार नहीं बनाने का आरोप
फलोदी जिले के रामनगर के किसानों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भैजा गया ज्ञापन में बताया गया कि रामनगर से बामणु सरद तक जाने वाली रोड को ठेकेदार द्वारा मनमर्जी करते हुए आधी-अधूरी रोड़ बना कर आधिकारियों की मिली भगत कर भुगतान उठा रहा है जबकि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रोड़ 31 सौ मीटर स्वीकृत है यह रोड़ रामनगर से बामणु जाने वाली रोड है जो जोधपुर जैसलमेर हाईवे से जोड़ने वाली रोड है जबकि रामनगर से फलोदी जाने का मुख्य मार्ग है यदि ठेकेदार इस रोड को आधी-अधूरी बनने में कामयाब हो जाता है तो आमजन में भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है इस लिए उक्त रोड़ को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रोड़ अनुसार रोड़ पुरी करने के लिए ठेकेदार को पाबंद कर पुरी रोड़ बनने की मांग की गई है यदि रोड़ पुरी नहीं बनने पर रामनगर के किसानों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है
ठेकेदार खेमाराम ने बताया
खेमाराम ने बताया कि रोड़ बना दी गई है किसान झूठ बोल रहे हैं
किसान शेतानाराम ने बताया
उक्त रोड़ आधी-अधूरी बनाई गई है मौके अनुसार जी , पी,एस, के साथ उक्त रोड़ का फोटो सगलन है यदि रोड़ पुरी नहीं बनाई गई तो जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने पर किसान मजबूर होंगे जिसकी जबबदारी प्रशासन की होगी शेतानाराम के साथ 10 से 12 किसान और भी थे सभी कि एक ही मांग थी
किसान किशनाराम बैनीवाल ने बताया
ठेकेदार खेमाराम से काई बार रोड़ पुरी करने के लिए काहा गया है लेकिन ठेकेदार किसी भी किसान की बात सुनने को तैयार नहीं है ठेकेदार राजनीतिक पहुंच वाले हैं तथा आधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहा है हमारी मांग है कि उक्त रोड़ की स्वीकृति अनुसार लंबाई की पैमाईश की जांच करवा कर आमजन को न्याय प्रदान करवाएं तथा जब तक रोड़ पुरी नहीं होने तक ठेकेदार के रोड़ का भुगतान नहीं किया जावे
ठेकेदार द्वारा बनाई गई रोड़ जो 27 सौ मीटर तक जबकि लंबाई 31सौ मीटर स्वीकृत है ठेकेदार द्वारा आधी अधुरी छोड़ी गई रोड़