
जहाँ एक ओर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में महा घोटाले की बात कही जा रही है।
वहीं दूसरी ओर समक्ष अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार महाकुंभ के दौरान बनी सड़के अब बदहाली की ओर अग्रसर मेला खत्म हुए मात्र दो महीने बीते है पर अभी से सड़कें टूटी। नैनी यमुनापुल की सड़कों का हाल बेहाल जगह जगह पर सडकें टूटी जबकि उच्च गुणवत्ता वाली इन सड़कों की उम्र लंबी है अधिकारियों ने किया था दावा।