
बैतूल : प्रभातपट्टान – के पाबल वर्धा कुण्ड में मिली सिर कटी हुई व्यक्ति की लाश, शिनाख्त जारी, मुलताई के प्रभातपट्टन के अंतर्गत आने वाले पाबल के वर्धा कुंड में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई है ग्रामीणों ने बताया की कुछ लोग कुण्ड जू तरफ गए हुए थे उन्होंने सिर कटी हुई लाश को देखा तो दंग रह गए।
यही नही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रभातपट्टन थाने में सुचना दी तुरंत मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया और शव की पहचान करने में जुट गयी है।
यही नही इसके पहले भी कई बार कुण्ड में लाशे मिल चुकी है जिसमे से अधिकतर लाशो की पहचान नही हो पाई है जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी अधिक सनसनी मची हुई है,
आपको बता दे की कुछ दिनों पहले भी नरखेड में कुए में सिर और हाथ कटी हुई लाश मिली थी जिसकी अभी तक कोई पहचान नही हो पाई है ।