
‘ प्रधान पति की हत्या में पूर्व प्रधान व दो बेटे गिरफ्तार
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव जड़ाना की नगरिया में हुई प्रधान पति की हत्या पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान और उसके दो बेटों गिरफ्तार कर लिया हैं । वहीं , फरार भजीते लोकेशन जम्मू में मिली है । पुलिस उसकी तलाश में लगी है । हत्या के पीछे चुनावी रंजिश और प्रॉपर्टी का विवाद सामने आ रहा है । बता दें कि बीते मंगलवार की रात प्रधान पति वीरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद पत्नी शीतल देवी को ससुराल टप्पल के गांव बसेरा छोड़कर बाइक से गांव लौट रहे थे । गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी । पत्नी शीतल देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी पूर्व प्रधान संजय पुत्र टीकम सिंह उनके बेटे दीपक , दीपेश और भतीजे प्रदीप पुत्र श्रीपाल गौरव पुत्र चंद्रपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान संजय और बेटे दीपक व दीपेश को गिरफ्तार कर लिया । वहीं , फरार भतीजे प्रदीप की लोकेशन जम्मू में मिली है । आरोपी प्रदीप एसएसबी ( सशस्त्रत्त् सीमा बल ) में तैनात है । उसकी तैनाती जम्मू में बताई जा रही है ।