
प्रकृति अध्ययन व ट्रैकिंग शिविर में शामिल हुए रोवर्स रेंजर्स
अलीगढ़ । प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में प्रकृति अध्ययन व ट्रैकिंग शिविर में डीएस कॉलेज के रोवर्स आर्यन , प्रबल , रेंजर्स रिया , मोनिका व सलोनी ने प्रतिभाग किया । वापस आने पर प्राचार्य डॉ . मुकेश भारद्वाज ने रोवर्स रेंजर्स का स्वागत किया । रोवर्स प्रभारी डॉ . मोहित कुमार सक्सेना ने बताया कि रोवर्स / रेंजर्स राज्यपाल पुरस्कार की पूरी तैयारी कर रहे हैं । एनएनएस प्रभारी डॉ . राजीव शर्मा व डॉ . कुमुद ने कहा कि मन में कुछ पाने की इच्छा हो और लगे रहो , तो सफलता एक दिन मिल जाएगी ।