
पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
- दौड़ आयोजित, रक्तदान किया
श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला)राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू की पहल पर इस बार पूरे प्रदेश मेँ राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 13 जून तक सेरेमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पुलिस बैंड डिस्प्ले, सेमीनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं और पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित होने है। इसी
संदर्भ मेँ दौड़ का आयोजन हुआ। फिर रक्तदान शिविर लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस मनाया जाता है। इस बार गत 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण केवल औपचारिक कार्यक्रम हुए थे। अब पुलिस महानिदेशक [ डीजीपी] उत्कल रंजन साहू के तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी पुलिस रेंज, पुलिस जिला एवं पुलिस यूनिटों में भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं। [समाप्त]