
सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक को क्वार्टर गार्द में नियुक्त आरक्षीगण द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात शस्त्रागार व स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया तथा शस्त्रागार प्रभारी व स्टोर प्रभारी को साफ-सफाई एवं शस्त्रों, सामानों सही ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्ता तथा लाइन्स के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।