
काँग्रेस नेता महावीरसिंह जी सुकरलाई ने अपने गांव सुकरलाई स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्व.श्री गोपालसिंह जी राजपुरोहित की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सजना कंवर जी, सुपुत्र श्री पप्पुसिंह जी, हनुमानसिंह जी, कालूसिंह जी राजपुरोहित परिवार की और से नवनिर्मित मुख्यद्वार के लोकार्पण समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित, सरपंच राजेन्द्रसिंह जी राजपुरोहित, पार्षद प्रतिनिधि जयसिंह जी राजपुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भामाशाह परिवार का हार्दिक आभार।
#Pali (#Rajasthan)