
पाँचवी-आठवीं की पुनः परीक्षा का मूल्यांकन कार्य संपन्न
(गाडरवारा) विगत दिवस मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में कक्षा पांचवी आठवीं 2024 की पुनः परीक्षा का विकासखंड स्तरीय मूल्यांकन कार्य पूर्ण हुआ। इस मूल्यांकन कार्य हेतु भारत ताम्रकार को मूल्यांकन केंद्र प्रभारी तथा सत्यम ताम्रकार को सहायक मूल्यांकन केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। उत्तर कॉपियों के मूल्यांकन में विषयवार माध्यमिक शाला के मूल्यांकनकर्ता शिक्षक रामकुमार कौरव, रजनी जगेत, मधुलिका दुबे, अर्चना अवस्थी, अमित बेलवंशी, शैलेश खोब्रागडे तथा प्राथमिक शाला से गिरीश ताम्रकार, धीरज जसाठी, सत्यम सोनी, भूषण साहू की उपस्थिति रही। यह मूल्यांकन कार्य जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन तथा जिला परियोजना समन्वयक नरसिंहपुर एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक चीचली डी के पटैल के निर्देशन में संपन्न हुआ।