
छपरा ( बिहार ) :- आदर्श मध्य विद्यालय शोभेपुर परसा में स्काउट्स एवं गाइड्स तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कैंडल मार्च और शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि यह आतंकवादी घटना देश के लिए अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मारे गए सभी पर्यटक निर्दोष और बेकसूर थे। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से पूरा विद्यालय परिवार आहत है और सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता है।
शोकसभा में विद्यालय के शिक्षक सोनू कुमार, अशोक कुमार, अखिलेश्वर कुमार राय, शिक्षिका मो. नुरूल कौनेन, श्रीमती जहां आरा खातून, सुश्री खुश्बू गुप्ता एवं विकास कुमार समेत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।