
नेशनल ताइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के चार बच्चों ने जीते पदक
संवाददाता कोजराज परिहार
जैसलमेर हाल ही में चल रहे केवी रीजनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में नेशनल ताइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के चार बच्चों ने भाग लिया
कोच विकास चौधरी ने बताया कि जयपुर के केंद्रीय विद्यालय में 2 से 4 जुलाई को हुए के रीजनल्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 33 किलो भार वर्ग में कोमल देव्पल ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि अंदर 35 किलोग्राम में ध्रुव चौधरी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ऐसे ही सीनियर कैटेगरी में विशाखा देव्पल ने अंदर 46 वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और अंदर 63 में सवाई सिंह तंवर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
और कोमल देव्पल के नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेगी। जैसलमेर क प्रतिनिधित्व करेगी।
जगदीश चौधरी केवीएस डाबला ने टीम का मैनेजर के रूप में नेतृत्व किया बच्चों के आगमन पर जैसलमेर ताइक्वांडो सचिव तरूण सिंह सोडा कोषाध्यक्ष प्रतीक व्यास ने बच्चों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।