
सिद्धार्थ नगर।नेपाल की कपिलवस्तु जिला जेल से सुरंग बनाकर भागे डकैत को नेपाल की पुलिस ने 14 साल बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मूलत: सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया कस्बे के रहने वाले इस कैदी को कपिलवस्तु के शिवराजनगर पालिका क्षेत्र से पकड़ा गया।नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डकैती के मामले सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया कस्बा निवासी स्कूल मियां अंसारी को कोर्ट ने छह साल पांच महीने नौ दिन की कैद और साढ़े चार लाख रुपये जुर्माने की सजा दी थी। वह कपिलवस्तु जिला जेल में सजा काट रहा था।
इसी बीच 16 जनवरी 2010 को स्कूल मियां समेत 8 लोग 21 फुट लंबी सुरंग खोदकर जले से फरार हो गए थे। इनमें संतोष कहार, केदार सहनी, बगेदु मुस्लिम और संतकुमार पासी सहित सात को नेपाल पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। सिद्धार्थनगर निवासी स्कूल मियां पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। कपिलवस्तु के पुलिस अधीक्षक नवरत्न पौडेल ने कहा कि बड़े आपराधिक मामलों में वांछित बदमाशों की गिरफ्तार के लिए विशेष टीम लगाई गई थी। कपिलवस्तु पुलिस की विशेष टीम ने 14 साल से फरार स्कूल मियां अंसारी को शिवराज नगर पालिका क्षेत्र से गिरफ्तार किया।