A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नृसिंह जयंती पर कलश यात्रा का आयोजन

सकल पंच धाकड़ समाज नृसिंहपूरा ने मंगलवार को नृसिंह जयंती पर शोभायात्रा, कलश यात्रा का आयोजन किया सुबह मंदिर पर नृसिंह भगवान का अभिषेक हुआ इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 151 महिलाओं ने आस्था के कलश उठाए उसके पश्चात हवन तथा महा आरती हुई तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया | नृसिंह मंदिर से निकली शोभायात्रा में सबसे आगे डी.जे. बैंड, तथा घुड़सवार ध्वजा लेकर चल रहे थे वही डीजे की धुन पर युवा वह युवतियां थिरकते हुए तथा नृसिंह भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे पीछे बग्गी में नृसिंह भगवान की प्रतिमा विराजित थी | शोभायात्रा हाथी खाना से पुल बाजार, शंकर मंदिर, बजाज खाना, घंटाघर चौराहा, पिपली बाजार, फुटी बावड़ी होते हुए नृसिंह मंदिर पहुंची जहां नृसिंह भगवान और खेड़ापति हनुमान जी की महा आरती हुई आयोजन में बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के समाजजन शामिल थे|

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!