
द•पू•म•रेल बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर जंक्शन से न्यु कटनी जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए नाॅन इंटरलाकिंग ब्लाॅक किया जायेगा। जिस कारण से नागपुर मंडल से संबंधित ट्रेन संख्या-11201-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 12 से20 जून तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-11202-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 13 से 21जून तक रद्द रहेगी।