A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि शेखपुरा दनियामा रेल लाइन जल्द शुरू करना पहली प्राथमिकता, 2 साल में दौड़ने लगेगी ट्रेन..

🖥️ शेखपुरा/ शेखपुरा दनियामा रेल लाइन परियोजना/ 2 साल में दौड़ने लगेगी ट्रेन/ सांसद विवेक ठाकुर: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिन रविवार को पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे नवादा के बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहां की लाल यादव द्वारा हाल ही में केंद्र सरकार के अगस्त माह में गिर जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लालू प्रसाद के सरकार से लंबे समय से दूर रहने के मलाल का परिचायक है.
* दरअसल उन्होंने विस्तार से लाल यादव के कार्यकाल के जंगल राज के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसी प्रसंग में राज्य के नियमों को तक पर रखकर बनाए जाने वाले पुल पुलियों के ध्वस्तु होने का आरोप भी राजद शासन कार्यकाल पर ठोक दिया। सांसद विवेक ठाकुर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि सिख पूरा दनियामा रेल परियोजना शीघ्र से शीघ्र चालू करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उनके पल पर रेल मंत्रालय भी इसे प्राथमिकता के आधार पर ले रहा है।
* आपको बताते चले कि उन्होंने बताया कि इस रेल खंड में दो मौजा के भूमि अधिग्रहण के सभी राशि जिला मुख्यालय पहुंच गई है और तीसरे मौजा की राशि भी प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि यह भी यथाशीघ्र पहुंच जाएगी. उन्होंने आशा व्यक्त की की 2 साल में इस रेल पथ पर रेलगाड़ी दौड़ना शुरू कर देगा.
* आपको बताते चले कि उन्होंने शेखपुरा स्टेशन से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस ट्रेन के थोड़ा के बारे में भी मीडिया से बात की. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए विवेकानंद के नाम पर स्टेडियम बनाने की भी योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि युवाओं की मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेलकूद की प्राथमिकता को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है कि सभी जिलों में काम से कम एक स्टेडियम का निर्माण किया जाए.
🖥️ यह भी पढ़ें: दो घरों का ताला तोड़कर 5 लाख की चोरी, शेखपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी, पूरे गांव में डर का माहौल.

* दरअसल सांसद ने डीएम और एसपी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ शेखपुरा के कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचने पर संसद का भव्य स्वागत किया.
🖥️ यह भी पढ़ें : ठनका गिरने की घटना से वृद्ध किस की मौत, शेखपुरा में मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!