http://धरने के बाद एफ आई आर दर्ज। मंगेज चौधरी ने लगाना पुलिस थाना नोहर के आगे धरना।।। मोहरसिंह,नोहर,जिला हनुमानधरने के बाद एफ आई आर दर्ज। मंगेज चौधरी ने लगाना पुलिस थाना नोहर के आगे धरना।।। मोहरसिंह,नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान।। नोहर तहसील के प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व सरपंच स्व हेतराम सहू के प्लाट पर भादरा एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा खाली पड़े भूखंड पर कब्जा कर लिया।। राज के दबाव में नोहर पुलिस ने आज सुबह तक मुकदमा दर्ज नहीं किया । सैकड़ों किसानों के साथ मंगेज चौधरी ने पुलिस थाने के आगे धरना लगा दिया और धरने के चलते पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा मंगेज चौधरी ने इस घटना के संबंध में कहा कि आज एक पूर्व सरपंच के भूखंड पर कब्जा किया है और इस तरह ही प्रशाशन अगर राज के दबाव में काम करता रहा तो गरीब आदमी को को ये बदमाश घर में ही नहीं घुसने देंगे। नोहर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी ओर घरों में घुसकर चोरिया हो रही है अभी तक इन घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लगा है और बताया है कि ये हिस्ट्रीशीटर टैक्टर चोरी में भी वांछित अपराधी है। नोहर थाने के आगे धरना स्थल पर देवकरण सहू, रामकर स्वामी, राय सिंह डूडी, महबूब आयतन, शरीफ मोहम्मद, प्रताप महरिया, प्रेम मोहरसिंह,,,नोहर,,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान।।।।।।।। नोहर तहसील के प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व सरपंच स्व हेतराम सहू के प्लाट पर भादरा एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा खाली पड़े भूखंड पर कब्जा कर लिया।। राज के दबाव में नोहर पुलिस ने आज सुबह तक मुकदमा दर्ज नहीं किया । सैकड़ों किसानों के साथ मंगेज चौधरी ने पुलिस थाने के आगे धरना लगा दिया और धरने के चलते पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा मंगेज चौधरी ने इस घटना के संबंध में कहा कि आज एक पूर्व सरपंच के भूखंड पर कब्जा किया है और इस तरह ही प्रशाशन अगर राज के दबाव में काम करता रहा तो गरीब आदमी को को ये बदमाश घर में ही नहीं घुसने देंगे। नोहर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी ओर घरों में घुसकर चोरिया हो रही है अभी तक इन घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लगा है और बताया है कि ये हिस्ट्रीशीटर टैक्टर चोरी में भी वांछित अपराधी है। नोहर थाने के आगे धरना स्थल पर देवकरण सहू, रामकर स्वामी, राय सिंह डूडी, महबूब आयतन, शरीफ मोहम्मद, प्रताप महरिया, प्रेम ललाना, सुभाष सहू , बिल्लू स्वामी आदि शामिल रहे।