
- धनबाद संवाददाता- धनबाद जिला परिषद मैदान में दस दिवसीय पुस्तक मेला का आज रंगा रंग संस्कृतिक प्रोग्राम के साथ सम्पन हुआ। पुस्तक मेला में चालीस स्टोल लगया गया था विभिन्न भाषाओं के पुस्तक धनबाद के पुस्तक प्रेमियों को मिलाएक साथ एक जगह मिला । दिल्ली कोलकाता एंव मुम्बई के प्रकाशक पुस्तक मेला में पुस्तक का स्टल लगया था ।