
नागपुर-:द•पू•म•रेलवे ने ट्रेनो मे बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए यात्रियो को और सुविधा उपलब्ध कराने का विचार किया है। इसी के अंतर्गत बिलासुपर अमृतसर के मध्य द्वि सप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन क्रमांक 08293-बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर दिनांक 24जून 25, 29, तथा 02 जुलाई, 06, 09 जुलाई को बिलासपुर से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 08294-अमृतसर-बिलासपुर-अमृतसर 24 जून,27, तथा 01जुलाई, 04, 08, 11जुलाई को अमृतसर से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 08293-बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर,शनिवार व मंगलवार को दोपहर 01:30बजे बिलासपुर से चलकर सोमवार व गुरूवार को सुबह 07:15बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 08294 अमतसर-बिलासपुर-अमृतसर सोमवार व गुरूवार को शाम 08:10बजे अमृतसर से चलकर बुधवार व शनिवार को सुबह 11:45बजे बिलासपुर पहंचेगी। इन ट्रेनो का ठहराव द•पू•म•रेलवे के भाटापारा रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ गोंदिया भंडारारोड तथा नागपुर स्टेशनो पर होगा। इस स्पेशल ट्रेन मे एसएलआरडी-02, जनरल-06, स्लीपर-10, टूएसी-01, थ्रीएसी-01 कुल 20 कोच होगें।